Rozgar Mela को लेकर सरकार पर वार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 28 अगस्त को 55 हजार नियुक्ति पत्र रोजगार मेले( Rozgar Mela) के तहत बाटे अब इसपर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया हैं। बता दें की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर हमला करते हुए कहा की हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा फेल हो गया तो रोजगार मेले का नया जुमला लेकर आ गए हैं. साथ ही इसे एक नौटंकी करार दिया
ट्विटर (एक्स) पर किया पोस्ट
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने आधिकारिक एक्स प्लेटफार्म पर पर पोस्ट करते हुए लिखा की हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करने के अपने ग्रांड प्रॉमिस को पूरा करने में विफल होने के बाद, नोट बंदी से एमएसएमई सेक्टर को तबाह करने, खराब तरीके से डिजायन किया गया जीएसटी और लॉकडाउन के लिए कोई योजना न बनाकर अचानक लागू करने के बाद. 9 सालों से ज्यादा समय तक आकांक्षी युवाओं की आशाओं को धोखा देने के बाद प्रधानमंत्री को चुनावी साल में गर्मी महसूस हो रही है.
यह भी पढ़िए: Rozgaar Mela 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकार की ओर से बड़ी सौगात, पीएम ने दिए अपॉइंटमेंट लेटर
सबसे बड़े जुमले से एक रोजगार मेला
अपनी बात में आगे कहा की अपनी गिरती इमेज को बचाने के लिए वो सबसे बड़े जुमले में से एक- पीएम रोजगार मेला लेकर आए हैं। इस बात को अपने पोस्ट में पॉइंट्स में लिखते हुए उन्होंने पोस्ट किया और कहा की रोज़गार मेलों में जो नौकरियां मिल रही हैं, वो पहले से ही स्वीकृत पदों पर मिल रही हैं, जिन्हें प्रशासनिक या वित्तीय कारणों से वर्षों से नहीं भरा गया था. बहुत बड़ी संख्या में प्रमोशन के मामलों में भी पीएम नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. इन मेलों के माध्यम से जो हो रहा है, वो शासन का व्यक्तिगत इस्तेमाल है. ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे ये रूटीन नौकरियां प्रधानमंत्री की वजह से मिल रही हैं. जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है.”
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL