Goverment Rojgaar Mela
रोजगार मेला(Rozgaar Mela) के तहत सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के ज्वॉइंनिंग लेटर बांटे हैं। 28 अगस्त 2023 को देश के 45 जगहों पर आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़िए: Mumbai Pune Expressway पर दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
आपको बता दें की इस मेले (Rozgaar Mela) को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्तों को यह अपॉइंटमेंट लेटर ऐसे समय में दिया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा की आवेदन से लेकर चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. पीएम ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में होने वाली परीक्षा 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी
युवाओं को मिली इन विभागों में नौकरी
आपको बता दें की CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई है।
इतने लोगों को मिली नौकरियां
अब तक 5.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका हैं। हालांकि पीएमओ के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानती देते हुए ट्वीट किया गया की अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसी को देखते हुए अब तक 8 रोजगार मेले को आयोजित कराया जा चुका है। इन्हीं 8 मेलों के तहत अब तक सरकार की ओर से 5.5 लाख से अधिक रोजगार सरकार की ओर से दी जा चुकी है।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL