Braj Mandal Yatra
हरियाणा के नूह में एक बार फिर Braj Mandal Yatra की तैयारी की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) शोभायात्रा को पूरा करने का फैसला करते हुए इसकी तैयारियां कर रहा है। अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर किया वार
आपको बता दें की असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा की हरियाणा की बीजेपी सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर वीएचपी शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है. नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा. अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी ‘परिषद’ और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती।
यह भी पढ़िए: Rajasthan Kota में दो छात्रों ने करी आत्महत्या,दो महीने तक टेस्ट पर DM ने लगाई रोक!
उन्होंने अपनी बात में आगे कहा की “लग रहा है कि ये बीजेपी के प्यादे नहीं है बल्कि बीजेपी इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है. अगर नूह में फिर से हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की बीजेपी सरकार होगी. अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे.”
सरकार ने नहीं दी यात्रा की इजाजत
बता दें की इस बार आयोजित होने जा रहीं यात्रा की इजाजत अब तक सरकार ने नहीं दी है। इसी कारण इंटरनेट सेवाओं को भी बाधित कर दिया गया है। जांच चल रही है। फिलहाल इस मामले में 250 से ज्यादा आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.”
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL