Whatsapp Update
व्हाट्सएप(Whatsapp Update) कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट लेकर के आई है। हाल ही में कंपनी ने अपनी तस्वीर को एचडी क्वालिटी में भेजने वाले फीचर्स के साथ पेश किया है।
शानदार फीचर हुआ रोलआउट
इस शानदार फीचर से आप सभी बिना नाम के ग्रुप बनाने की सुविधा को पा सकते हैं। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान क्या था की कंपनी जल्द ही ऐसे फीचर को ऐप में लाने वाली है जो यूजर्स को बिना नाम के ग्रुप चलाने की सुविधा देने वाला है।
यह भी पढ़िए: Tamil Nadu Train Fire रेलवे स्टेशन के पास खड़े कोच में लगी आग, 9 लोगों की मौत इतने लोग घायल
कैसे करेगा काम
यह फीचर खासतौर पर उन्ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है। जिन्हें कई बार जल्दबाजी में ग्रुप बनाने की आवश्यकता तो पढ़ती है। लेकिन उनके पास उस ग्रुप के लिए उस समय एक अच्छा नाम नहीं होता या फिर जल्दबाजी में नाम का खयाल भी नहीं आता ऐसे यूजर्स के लिए इस फीचर को ऐप में रोलआउट कर दिया गया है।
सिर्फ इन यूजर्स के लिए हुआ रोलआउट
इस फीचर की सुविधा का लाभ कुछ ही चुनिंदा यूजर्स को जैसे एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ही मिलने वाला है। इसे निजता को ध्यान में रखते हुए मार्केट में लाया गया हैं यानी इसमें शामिल होने वाले मेंबर्स को ग्रुप का नाम अलग-अलग दिखेगा। अगर ग्रुप में शामिल यूजर्स के पास अन्य मेंबर्स का नाम उनके डिवाइस में सेव नहीं है तो उन्हें फोन नंबर ग्रुप के नाम के अंदर दिखाई देगा।
HD में भेज पाएंगे फोटोज
कंपनी ने हाल ही में ऐप के एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाने के लिए ऐप में नया फीचर रोलआउट किया है। इसे आप सभी HD इमेज के नाम से जान सकते है। इसी फीचर की मदद से अब आप सामने वाले व्यक्ति को अपनी या फिर उसकी फोटोज को HD में भेजने में सफल रहेंगे।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL