Tamil Nadu Train Fire
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन (Tamil Nadu Train Fire) के पास भयानक और काफी दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की जानकारी सामने आई जिसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
यह भी पढ़िए: PM Modi ने किए तीन बड़े ऐलान जहां चंद्रयान-3 उतरा उस जगह का नाम ‘शिवशक्ति’
उत्तर प्रदेश के है लोग
बता दें इस हादसे में मरने वालो की पुष्टि उत्तर प्रदेश से की जा रही है। समाचार एजेंसी ANI ने इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिस कोच में आग लगी वो एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था, जो 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चला था।
आग लगने का कारण
वहीं इस भयावह हादसे के पीछे कोच के अंदर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगने की वजह बताई है। मदुरै जिला कलेक्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज (शनिवार) सुबह मदुरै स्टेशन पर खड़े एक कोच में आग लग गई. कोच में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। वहीं अपनी बात में उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की जैसे ही उन्होंने काफी बनाने के लिए गैस को चालू किया वैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट होकर आग लग गई।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: