PM MODI ने किए बड़े ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM MODI) ने देश के साइंटिस्ट से मिलकर उन्हें बधाई दी साथ ही इस दौरान साइंटिस को संबोधित करते समय उन्होंने 3 बड़े ऐलान किए है। आपको बता दें पीएम ने कहा की जहां चंद्रयान-3 उतरा वो ‘शिव शक्ति’ प्वाइंट और जहां चंद्रयान-2 उतरा वो ‘तिरंगा’ प्वाइंट कहलाएगा. तीसरा ऐलान किया कि 23 अगस्त को अब हर साल नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा।
पीएम ने किए तीन बड़े ऐलान
पीएम मोदी ने दो देशों के दौरे के बाद भारत लौटे है। उसके बाद वह वैज्ञानिकों से मिलने इसरो परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने ये ऐलान किए।
यह भी पढ़िए:National Space Day 23 अगस्त अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जायेगा,पीएम ने किया बड़ा ऐलान
‘जहां हम पुहंचे वहां कोई नहीं पहुंचा’
भारतीय साइंटिस्ट को संबोधित करते हुए कहा की हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया. मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वह दिन, वह एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो जिस तरह यहां ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग उछल पड़े, वह दृश्य कौन भूल सकता है. कुछ स्मृतियां अमर हो जाती हैं. वह पल अमर हो गया।
अपनी बात में पीएम ने आगे कहा की आप नई पीढ़ी के रोल मॉडल हैं, आपकी रिसर्च और वर्षों की मेहनत ने साबित किया है कि आप जो ठान लेते हैं वो करके दिखाते हैं. देश के लोगों का विश्वास आप पर है और विश्वास कमाना छोटी बात नहीं होती है. देश के लोगों का आशीर्वाद आप पर है।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL