National Space Day
देशभर में चंद्रयान को लेकर लोगों में खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब से 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के रूप में मनाया जायेगा। यानी अब से इस दिन को सभी देशवासी नेशनल स्पेस डे के रूप में जानेंगे
यह भी पढ़िए: PM Degree मामले में केजरीवाल की बड़ी मुसीबतें, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करी यह याचिका
इसरो के साइंटिस्ट से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की विदेशी यात्रा को खत्म कर आज भारत लौट आए है। यहां आते ही बेंगलुरु में इसरो के साइंटिस्ट से मुलाकात करी इसी दौरान पीएम ने साइंटिस्ट को सैल्यूट किया और साथ ही सफल मिशन की भी बधाई दी
पीएम ने कही यह बात
बता दें साइंटिस्ट को सैल्यूट कर पीएम ने कहा की आपने जो साधना की है, वो देशवासियों को पता होना चाहिए. ये यात्रा आसान नहीं थी. मून लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल तक बना डाला. इस पर विक्रम लैंडर को उतारकर टेस्ट किया गया था. इतने सारे एग्जाम देकर मून लैंडर वहां तक गया है तो उसे सफलता मिलना ही तय था.” वहीं अब इसी सफलता के दिन को नेशनल स्पेस डे के नाम से जाना जाएगा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का ऐलान किया है।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL