PM degree Row
PM degree देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिग्री पर सवाल करने के संबंध में दिल्ली सीएम केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ने वाली है। दरअसल गुजरात यूनिवर्सिटी द्वारा मानहानि मामले पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से मना कर दी है।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जिसके बाद कोर्ट ने उनके द्वारा स्टे के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया था। जिस से अब उनकी मुसीबतें बढ़ने वाली है।
यह भी पढ़िए:PM modi in greece: ग्रीस ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित,पीएम ने किया धन्यवाद
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट में हुई आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्णय लेते हुए कहा की पहले ही हाईकोर्ट में लंबित है, ऐसे में नई याचिका पर सुनवाई की जरूरत नहीं है। वहीं उनको मानहानि के मामले में समन भी भेजा गया है।
बयान ने पहुंचाई संस्थान को ठेस
हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी मामले के चलते सुप्रीम कोर्ट में स्टे की अर्जी केजरीवाल ने लगाई थी। लेकिन अब उन्हें मामले में समन भेजा गया है। याचिकाकर्ता की ओर से इस बात का हवाला दिया गया की केजरीवाल के बयानों ने उनके संस्थान को ठेस और नुकसान पहंचाने का काम किया है। आपको बता दें की ना सिर्फ केजरीवाल के खिलाफ बल्कि इस मामले में सांसद संजय सिंह के खिलाफ भी समन जारी किया गया था। लेकिन इन दोनो की ओर से दिल्ली में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कोर्ट से छुट्टी ले ली थी।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL