PM modi in greece
PM modi in greece प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया वहीं आपको बता दें की पीएम मोदी ने इसका सम्मान के लिए ग्रीस का धन्यवाद ट्विटर पर (X) दिया
यह भी पढ़िए:Satyendar jain को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अंतरिम जमानत को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला
ट्वीट कर किया धन्यवाद
बता दें की पीएम मोदी ने ट्वीट का लिखा की मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं. ये ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है.”
पीएम का हुआ स्वागत
बता दे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रीस दौरे पर विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। इस ग्रीस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ट्रेड, टेक्नोलॉजी से लेकर डिफेंस को-ऑपरेशन पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: