Muzaffarnagar School Video
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar School Video) में एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल हो रहे वीडियो से सियासत माहोल में हलचल मचा दी है।
क्या है वायरल वीडियो में..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक शिक्षिका दूसरे बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगवा रही थी। वहीं टीचर न सिर्फ बच्चे को चांटा मरती नजर आ रही है। बल्कि धर्म के आधार पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रही है। इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सियासत गरमा गई है। वहीं ऐसे में सवाल यह उठता है की आखिर टीचर बच्चे से ऐसा सुलूक करती क्यों नजर आ रही है, बताया जा रहा है की बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी की घर से पहाड़ा याद करकर नही आया था।
यह भी पढ़िए: Delhi Metro Viral Video महिला और पुरुष के बीच हुई बहस वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस वीडियो में देखा जा सकता है की अपनी कुर्सी पर आराम फरमा रही टीचर के आदेश पर एक एक करके क्लास के सभी बच्चे आकर उस बच्चे को चांटा लगाते हुए नजर आ रहे है।
बच्चे की पिटाई पर पिता ने कही यह बात
इस मामले में पिता की और से मिली जानकारी के अनुसार छात्र घर से होमवर्क नही कर कर आया था। इसके चलते टीचर ने क्लास के सभी बच्चों से एक एक कर के उस छात्र को पिटवाया इस दौरान टीचर के सामने बैठे शख्स से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैलना शुरू होगया। परिजनों ने स्कूल से अपने बच्चे की फीस वापस लेकर बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाने का मन बना लिया है।पिता ने कहा कि मैडम ने बच्चों का आपस में विवाद कराया है. हमारी फीस वापस दे दी और हम बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे।
राहुल गांधी ने किया भाजपा पर वार
इस घटना के वीडियो के बाद सियासत भरे माहौल ने अलग ही मोड़ लेलिया है। वहीं राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया और कहा की मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना- एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. ये भाजपा फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का जवाब
वायरल वीडियो के बाद से ही विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा की जब चुनाव नजदीक होते है तो विपक्ष को छोटी छोटी बातों का मुद्दा बनाता है।प्रदेश में सबको समान शिक्षा का अधिकार है और इसको सुनिश्चित करना हमारी सरकार का काम है। वहीं फिर इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करली है। साथ ही कार्यवाही भी शुरू की जा रही है।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: