Delhi Metro Viral Video in hindi
दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो(Delhi Metro Viral Video in hindi) के केंद्र बनता जा रहा है। आपको बता दें की इस संबंध में आज एक वीडियो और वायरल हुआ है। एक शख्स के मेट्रो के लेडिज कोच में घुसने का है। इसके बाद शख्स में कोच में मौजूद एक महिला के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। ये पूरा वाक्या अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
क्या है मामला
एक महिला के साथ उसका पुरुष मित्र महिला आरक्षित कोच में चढ़ गया। जैसे ही महिलाओं ने आरक्षित कोच में पुरुष को देखा, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान उस पुरुष ने महिलाओं से कुछ कहा तो एक महिला उसी के साथ विरोध करना शुरू कर दिया इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया
यह भी पढ़िए: Whatsapp Update बिना नाम के अब व्हाट्सएप पर बना सकेंगे ग्रुप, ऐसे करेगा शानदार फीचर काम
बताया जा रहा है की महिला ने पुरुष से पहले आराम से बात कर लेडीज कोच से हटकर दूसरे कोच में जाने के लिए कहा था।।लेकिन इस बात को न मानकर पुरुष महिला पर गुस्सा होगया और महिला से बहस करना शुरू कर दिया
इस से पहले कई वीडियो वायरल
इस से पहले भी कई बार मेट्रो में वीडियो वायरल होने की जानकारी और वीडियो सामने आ चुकी है। हालंकि DMRC ने इन्हीं वीडियो को देखते हुए संज्ञान लिया और एक्शन स्वरूप लोगों से ऐसी घटना घटित होने पर शिकायत दर्ज करवाने की लोगों से अपील करी थी लेकिन मेट्रो में वीडियो वायरल होने का यह मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL