Maulana Saif Abbas Nakvi ने दिया बयान
भारत ने चांद पर कदम रख कर इतिहास रच डाला हैं। इसी संबंध में (Maulana Saif Abbas Nakvi) का बयान सामने आया है। भारत ने चांद पर पहुंचने वाले देशों में 4 नंबर ग्रहण किया है। वहीं भारत की इस शानदार उपलब्धि पर पीएम मोदी ने शनिवार (26 अगस्त) को ऐलान किया कि लैंडिग वाली जगह को अब शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा. मामले पर विवाद की शुरूआत हो गई है।
यह भी पढिए: Muzaffarnagar School Video: होमवर्क न करने की बच्चे को मिली ऐसी सजा, टीचर के खिलाफ FIR दर्ज
Maulana Saif Abbas Nakvi Statement
मौलाना सैफ आभास नकवी ने पीएम के ऐलान पर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा की हमारे मुल्क के साइंटिस्टों ने और इंडियन रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने जो कामयाबी हासिल की है ये कामयाबी मुल्क की कामयाबी है. इसको इस तरह से कहना सही नहीं है. इसका नाम हिंदुस्तान होना चाहिए. जहां विक्रम लैंडर लैंड किया, उसका नाम भारत रखना चाहिये था. हिंदुस्तान रखते, इंडिया रखते. ये मुनासिब होता।
पीएम मोदी ने किए तीन बड़े ऐलान
दरअसल प्रधान मंत्री मोदी ने शनिवार 26 अगस्त को तीन बड़े ऐलान किए है। उन्होंने कहा की जिस जगह पर चंद्रयान-2 की छाप है उस जगह को तिरंगा पॉइंट और जिस जगह पर चंद्रयान-3 लैंड हुआ उसे शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा, “ये तिरंगा पॉइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा पॉइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती। वहीं 23 अगस्त को अब से नेशनल स्पेस डे के नाम से जाना जाएगा।
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL