Delhi liquor case in hindi
दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया ( Delhi liquor case in hindi) को राहत नहीं मिल रही है। आपको बता दें अब इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।
यह भी पढ़िए: Maulana Saif Abbas Nakvi ने पीएम के ऐलान पर किया वार, कहा शिवशक्ति नाम क्यों इंडिया रखते नाम
कोर्ट से मिली बड़ी राहत
बीते कुछ दिन पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबियत खराब हुई थी। जिसके लिए उन्होंने कहा कि ईडी ने पुराना बैंक अकाउंट सीज किया था, जिसकी वजह से वह और उनके परिवार को इलाज व घरेलू जरूरतों के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान उनकी और से नए बैंक अकाउंट खोले जाने की इजाजत मांगी गई थी।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया को नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेजों पर दस्तखत करने की अनुमति दी। वहीं कोर्ट ने उन्हें इस मामले में नया अकाउंट खुलवाने की अनुमति दी है।
डीटेल मांगने पर बोले सिसोदिया
कोर्ट से मिली इजाजत के बाद जब ईडी द्वारा सिसोदिया से डीटेल के संबंध में सवाल पूछने पर सिसोदिया ने कहा की इनको सब पता है, यहां तक कि हम कितनी रोटी खाते हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी देने का निर्देश दिया
Follow Us On:
Twitter:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09
Facebook: https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL