TVS X Electric Scooter launched in india
स्टाइल और दमदार इंजन पावर के लिए मार्केट में प्रसिद्ध TVS ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्कूटर TVS X को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर लॉन्च किया है। शानदार कलर और दमदार इंजन वाले इस शानदार स्कूटर को इच्छुक ग्राहक आसानी से खरदी कर सकते है। आइए विस्तार से इस शानदार स्कूटर के बारें में जानते है।
यह भी पढ़िए:Sania Akhtar सीमा हैदर के बाद अब सानिया अख्तर का नाम आया सामने, नोएडा में रह रहा पति ये है आरोप!
TVS X PRICE IN INDIA
भारतीय बाजार में TVS कंपनी ने TVS X को लॉन्च कर पेश किया है। बाजार में शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाली है। शानदार स्कूटर को साढ़े चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कंपनी ने इसमें ABS फीचर को पेश किया है। कई खूबियों और शानदार लुक के साथ कंपनी ने मार्केट में पेश किया है।
TVS X SPECIFICATIONS IN INDIA
- एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
- 105 kph की टॉप स्पीड
- स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि महज 2.6 सेकंड में 0 से 40 kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
- 10.2-इंच की TFT डिस्प्ले से लैस
- एडवांस फीचर्स के तौर पर कंपनी ने स्कूटर में नेविगेशन, लाइव लोकेशन जैसे फीचर को जोड़ा है
- आपको बता दें कि 3 kW फास्ट चार्जर से महज 1 घंटे में 50 फीसदी तक स्कूटर को चार्ज किया जा सकता है
- सुरक्षा के लिहाज से स्कूटर में ABS फीचर को जोड़ा है
- फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस
- 40nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
- 12 इंच के अलॉय व्हील ऑप्शन स्कूटर में मौजूद है
- 770 mm सीट की हाइट होने वाली है
Follow Us On
Facebook:https://www.facebook.com/IndiaSamachar27/
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27