Sanjay Nishad Viral Photo On Social Media
सोशल मीडिया में आजकल संजय निषाद (Sanjay Nishad) का नाम और फोट दोनो का ही जिक्र काफी किया जा रहा है। दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद से ही विपक्ष उनका घेराव करती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया है। हालांकि इस से पहले भी कई बार अपनी आर्ती उतरवाने के चक्कर में संजय निषाद का नाम सुर्खियों में नजर आया था।
वायरल हो रही ये फोटो
वायरल हो रही इस तस्वीर में संजय निषाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही अपने पैर दबवाते हुए पना मोबाइल देख रहे हैं जबकि कार्यकर्ता पैर दबाते हुए फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं। इसी फोटो को लेकर सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। साथ ही इस बात की भी आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है, कि ये फोटो कब की है।
यह भी पढ़िए: TVS X स्टाइल और लुक में दमदार, OLA को भी छोड़ा पीछे, जानें कीमत और खूबियां
कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात
मंत्री की फोटो वायरल होने पर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है। उन्होने कहा पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आये थे निषादों का भला करने नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। वहीं उनकी इस फोटो के वायरल होते ही कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरना शुरु कर दिया है। लेकिन इस बीच संजय निषाद का भी बयान सामने आया है।
क्या है वायरल फोटो का सच
आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी काफी तेजी से वायरल हो जाता है। वहीं इस समय संंजय निषाद इस वायरल होने की समस्या से जूंझ रहे है। अपनी वायरल हो रही तस्वीर पर उन्होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोटो में दिखाई दे रहे दोनो शख्स उन्ही की पार्टी के वर्कर है। एक कानपुर जोन का है तो दूसरा मऊ जोन का है। उन्होने आगे कहा कि वह दोने मुझसे मिलने एक हफ्ता पहले ही दफ्तर आए थे। इसी दौरान दोनो वर्कर ने उनसे खुद कहा कि क्या हम आपके पैक पकड़ कर बैठ जाए इसके बाद हमने कहा कि बैठ जाइए। इस बीच किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब इसका कुछ अलग ही मतलब निकाला जा रहा है। जबकि हकिकत में ऐसा कुछ भी नहीं है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27