KEJRIWAL IN MP
MP :बीते दिन आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में एक जनसंबोधन के दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि पुरानी सरकार के घोटालों और मंत्रियों द्वारा इकट्ठे पैसे सब निकलवाएंगे वहीं इस बात को जनता जानती है कि मध्य प्रदेश (MP) की जनता सीएम को मामा और महिलाए भाई कहकर पुकारती है। मामा शिवराज को घेरते हुए केजरीवाल ने तीखा वार किया और कहा कि मध्य प्रदेश में एक मामा है, उन्होने भांजे भांजियों को खूब धोखा दिया है। अब मामा पर नहीं चाचा पर भरोसा करना.
यह भी पढ़िए: Lok Sabha Elections 2024: पंजाब सीएम भगवंत मान ने पीएम पर लगाया आरोप कहा ”हर बात ही जुमला निकली”
किसी पार्टी ने नहीं कही ये बात
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश (MP) की जनता को दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली-पंजाब की जनता कहती है कि AAP को 50 साल तक कोई नहीं हरा सकता. एक मौका यहां भी दो, कांग्रेस और भाजपा दोनों को भूल जाओगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है। अगर बच्चों को भविष्य बनाना चाहते हो, अच्छी शिक्षा देना चाहते हो तो एक ही पार्टी यह कर सकती है. 75 साल में किसी भी पार्टी ने चुनाव के पहले यह नहीं कहा होगा कि बच्चों के लिए स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे इसलिए हमें वोट देना।
आज मैं गारंटी देने आया हूं-केजरीवाल
केजरीवाल ने अपनी बात में जनता को फ्री बिजली और पानी, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दी है। उन्होने कहा कि आज मैं गारंटी देने आया हूं, जब से हमने गारंटी देना शुरु किया है। तभी से भाजपा भी गारंटी-गारंटी करने लगे हैं। वहीं इस दौरान पीएम की बात को निशाने का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होने कहा था कि अकाउंट में 15 लाख रुपये डालेंगे लेकिन गारंटी पूरी नहीं की, भाजपा की गारंटी झूठी है।
चुनाव आने पर एक दूसरे को गालियां देते हैं. हमें गाली देनी नहीं आती. हम आम आदमी की समस्या समझते हैं. मैं आज आपको गारंटी दे रहा हूं, वहीं केजरीवाल ने शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली के लंबे-लंबे कट लगते है। बिजली महंगी है, दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल 300 यूनिट तक जीरो आता है. मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती है। 76 साल में आपने दोनों पार्टियों को देख लिया. गलत तरीके से आए नवंबर तक के पुराने बिल माफ कर देंगे. दिसंबर में चुनाव होगा, 30 नवंबर तक के सभी बिल माफ कर देंगे और अगले एक साल में 24 घंटे बिजली आएगी
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27