Lok Sabha Elections 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि हम अगर कहते हैं बिजली फ्री देंगे, मोहल्ला क्लीनिक में इलाज फ्री है, दिल्ली-पंजाब की बसों में महिलाओं का सफर भी फ्री है, दिल्ली में पानी भी फ्री है। तो साहब बोलते हैं ऊपर वाले..ये रेवड़ियां देते हैं, ये देश के लिए अच्छा नहीं है. सीएम मान ने कहा हम 300 यूनिट फ्री बिजली दे तो रेवड़ी, तो 15 लाख वाला पापड़ कहां है? उन्होने पीएम पर आरोप लगाते हुए हर बात से मुकरने का आरोप लगाया है। वहीं Lok Sabha Elections 2024 काफी नजदीग है। ऐसे में चुनाव से पहले मान ने पीएम के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है।
पीएम की हर बात जुमला निकली- सीएम मान
दरअसल सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो संसद में भी बोल दिया था, 15 लाख की रकम लिखते-लिखते, स्याही सूख जाती है..काले धन की बात करता हूं तो कलम रुक जाती है..हर बात ही जुमला निकली, अब तो ये भी शक है, क्या चाय बनानी आती है? पीएम पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए मान ने कहा कि मुझे लगता नहीं कि चाय बनानी आती होगी? कोई चीज तो देश को सच बताएं, सारा देश बेच दिया, तेल बेच दिया, एलआईसी बेच दी, रेल बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिए, खरीदा क्या सिर्फ थोड़ा सा मीडिया,वो खरीद-फरोख्त भी करते है, एमएलए खरीदते है, किसी के 5 तो किसी के 10 ये आता है उनको
यह भी पढ़िए: Rahul Gandhi ने लद्दाख से RSS पर किया तीखा हमला कहा ‘‘RSS सभी संस्थानों पर कब्जा कर रहा है’
मध्य प्रदेश दौरे पर आप पार्टी
आम आदमी पार्टी बीते दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रैली को संबोधित किया इस संबोधन में काफी चीजों का जिक्र किया वहीं आगामी चुनाव को लेकर पार्टी मध्य प्रदेश में जीत का रास्ता बनाते हुए जनता को उनके कार्यकाल में आने से इन चीजों का लाभ होगा इसकी गांरटी दे रही है। वहीं बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश की विंध्य क्षेत्र के 30 विधानसभा सीटों पर नजर है।
Follow us on:
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27