Twitter Update
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter Update) पर एलन मस्क जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहे है। मस्क ने शुक्रवार को अपने व्यापारिक योजना की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि एक्स से ब्लॉकिंग सुविधा को हटाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि कंपनी DM वाले फीचर को नहीं हटाने वाली है, लेकिन ब्लॉक फीचर को जल्द ही ऐप से हटाया जाने वाला है।
Difference in mute and block in hindi
कंपनी ने अपने पेज से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ट्विटर अपेन यूजर्स को काफी सारे टूल प्रदान करता है। इन सभी सुविधा में एक सुविधा ब्लॉक का टूल भी मौजूद है। ब्लॉक करने से लोगों का विशिष्ट खातों से संपर्क खत्म हो जाता है।अब ऐसै में किसी भी अकाउंट से यदि आप ब्लॉक हो जाते है तो आप उस व्यक्ति के किसी भी पोस्ट को ना तो देख पाएंगे और ना ही किसी भी तरह की प्रतिक्रिया को साझां कर पाएंगे
बात करें म्यूट की यह सुविधा भी काफी अलग होने वाली है। अगर आप किसी को म्यूट करते हैं तो आप किसी तो उस अकाउंट के पोस्ट आपकी फीड में छिप जाते हैं। हालांकि अपने ऐप से इस फीचर को हटाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़िए: Whatsapp पर अब HD क्वालिटी में कर पायेंगे फोटो शेयर, जल्द होगा यह शानदार फीचर रोलआउट
ऐप में हो रहे बदलाव
ऐप में काफी समय से लोगों की सुविधा के लिए काफी Twitter Update को पेश किया जा रहा है। ऐप में हो रहे इन बदलावों के ही कारण लोग शानदार सुविधा का लाभ उठा पा रहें है। वहीं कंपनी द्वारा लॉन्च की गई सर्विस के ही तहत अब आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिक को बेहद आसानी से पा सकते है। लेकिन उस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको तय शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद आसानी से उस सुविधा का लाभ आप सभी उठा पाएंगे कई यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सर्विस को खरीद कर उसका लाभ उठाना शुरु कर दिया है।
Follow Us On
Facebook https://www.facebook.com/IndiaSamachar27/
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27