कई बार हम सभी व्हाट्सएप पर फोटो को शेयर करने से कतराते है। लिहाजा हमें शेयर करनी भी पढ़ जाए किसी कारण तो हम उसे डॉक्यूमेंट में भेजना अधिक पसंद करते है। इसके पीछे का कारण सिर्फ फोटो की क्वालिटी बिगड़ना होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपेरिंस को और भी बेहतर बनाने के लिए शानदार अपडेट पर काम कर रही है। आई विस्तार से इस अपडेट के बारे में जानते हैं।
क्या है व्हाट्सएप का नया अपडेट
जैसा की हमने आपको बताया की कंपनी एक ऐसे अपडेट पर काम कर रहीं है, जिस से आपकी यह समस्या बेहद जल्दी हल होने वाली है। दरअसल कंपनी अपने यूजर्स के लिए ऐप में फीचर को पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है। जिस से यूजर्स ऐप में ही अपने परिजन या फिर दोस्तों के साथ HD quality में इमेजेस को शेयर कर पाएंगे यानी अब आपको फोटो शेयर करने के लिए HD ऑप्शन का विकल दिया जाने वाला है। जिस से बेहद आसानी से आप सभी फोटो को HD में शेयर कर पाएंगे
HD में कर पायेंगे फोटो शेयर
यदि आप HD फोटो शेयर करना चाहते है तो अब यह जल्द संभव होने वाला है। कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है,की जल्द ही इस फीचर को ऐप में रोलआउट कर दिया जाएगा। साथ ही यदि आप किसी को HD में फोटो शेयर करते है तो बता दें की सामने वाले व्यक्ति के पास फोटो शेयर तो होगी लेकिन उसके नीचे HD का लोगो दिखाई देगा जिस से सामने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी हो सकेगी की फोटो HD फॉर्मेट में भेजी गई है। हालांकि यूजर्स इस बात का खयाल जरूर रखें की HD फोटो भेजने के लिए सामान्य इंटरनेट से थोड़ा अधिक इंटरनेट खर्च होगा।
कैसे भेजें HD फोटो
अपने व्हाट्सएप पर आप सभी को सबसे पहले उस चैटबॉक्स को ओपन करना है जिसके साथ आप फोटोज को सांझा करना चाहते है। उसके बाद उन फोटोज को आप सिलेक्ट कर। लें जिन्हे आप सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते है। एक बार फोटो शेयर कर से पहले आपसे परमिशन मांगने का ऑप्शन दिखाई देगा जिस के ऊपर ही आपको फीचर का विकल्प भी दिखाई देगा और उस ऑप्शन को क्लिक कर आसानी से फोटो को शेयर कर पाएंगे। बता दें की कंपनी का कहना है, वो यह फीचर जल्द ही वीडियो फॉर्मेट के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है।