Rahul Gandhi In Leh
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय लेह लद्दाख के दो दिवसिय दौरे पर है। वहीं इस दौरान काफी अलग अंदाज में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नजर आ रहे है। आपको बता दें कि राहुल गांधी लद्दाख की अलग-अलग जगह पर युवाओं से बातचीत करने वाले है। वहीं उनके इस अलग अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
राइडर लुक में दिखे राहुल गांधी
आज सुबह राहुल गांधी राइडर लुक में दिखे और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। उनका यही शानदार लुक सोशल मीडिया में वीडियो समेत काफी वायरल हो रहा है। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि लेह में राहुल स्पोर्ट्स बाइक KTM पर सवार होकर हेल्मेट पहने हुए बाइक को चलाते हुए नजर आ रहे है। वहीं इस दौरान राहुल गांधी पिता राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे उनके पिता का जन्म 1944 में 20 अगस्त को हुआ था। वहीं इसी दिन को पार्टी सद्भावना दिवस के रुप में मनती है।
यहां भी पढ़िए: Maharashtra Politics: सितंबर तक बदलेगा महाराष्ट्र का सीएम, कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा
इंस्टाग्राम पर शेयर करी तस्वीरें
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पैंगोंग झील के रास्ते में.. जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अपने लेह की यात्रा के दौरान उन्होने RSS पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस सत्तारूढ़ भाजपा का वैचारिक अभिभावक है और सब कुछ चला रहा है।
RSS पर किया प्रहर
राहुल गांधी ने इस दौरान RSS पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस हर संस्थान में अपने लोग रख रहा है और सब कुछ चला रहा है। यहां तक कि अगर आप केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री से पूछें, तो वे आपको बताएंगे कि वे वास्तव में अपने मंत्रालय नहीं चला रहे हैं। आरएसएस वास्तव में इन मंत्रालयों को चला रहा है।
Twitter: https://twitter.com/IndiaSamachar27