Maharashtra Politics
महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) की सियासत में काफी हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इस हलचल को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ी बात कही है। उन्होने कहा कि सितंबर महीने में राज्य की राजनीति में सीएम बदले जाने का बड़ा दावा करते हुए कहा कि ‘देखिए, महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में जो चल रहा है वो ठीक नहीं चल रहा है. ये सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगी क्योंकि सबको सत्ता की भूख है. जल्द ही यहां सीएम की कुर्सी उनके हाथ से जाने वाली है.’
सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र की सरकार पर निशाना साधते हुए यह बड़ा दावा किया है। वहीं आपको बता दें कि काफी समय से सरकार पर हमलावर हैं। वहीं इस दावे से उनका सीधा इशारा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को लेकर के किया है। वहीं इस दावे के दौरान उन्होने सितंबर तक के समय की बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की कुर्सी को खतरा है। और सितंबर तक वहां की कुर्सी बदलेगी
यह भी पढ़िए: Manipur Violence: एक बार फिर मणिपुर में भड़की हिंसा, हिंसा के बाद मणिपुर से म्यांमार भागे 212 लोगों को सेना लाई
अजित बने डिप्टी सीएम
अभी कुछ समय पहले ही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में NCP गुट के नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का पद हासिल किया है। उनके पद हासिल करने के दौरान ही सिसासी गलियारों में काफी हलचल देखने को मिली थी। वहीं अब एक बार फिर कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद हलचल मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस पर आधिकारीक तौर पर पार्टी की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया है।
खाना खाने जाते है लोग उनके पास नहीं जाते
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत के दौरान बड़ा दावा किया है। वहीं इस दौरान उन्होने कहा कि सबको अपनी-अपनी पढ़ी है किसी को जनता की नहीं पड़ी है। जिसको जितना मिल रहा है उतना खा लो भाड़ में जाए जनता, भाड़ में जाए किसान उनको कोई परवाह नहीं है।सत्ता की जो भूख होती है वो बोहत ज्यादा बड़ी हुई है। ऐसे में सरकार टिकने वाली नहीं है। खाना खाने के लिए बुलाते हैं तो वो लोग उनके पास नहीं जाते हैं. जिससे साबित होता है कि महाराष्ट्र में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।
FOLLOW US ON: