Jharkhand News
मंगलवार की सुबह झारखंड (Jharkhand News )के देवघर में दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें की एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है ये घटना चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया बैराज कैनाल की है। जहां एक बोलेरो गाड़ी के गिर जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह सभी चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिला के बांसडीह जा रहे थे. इस दौरान चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते ही बैराज के पास स्थित कैनाल के गहरे पानी में जा गिरी. वहीं इस हादसे के बारे में जब तक लोगों को पता चलता और उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े: Dussehra 2023 इस बार कंगना करेगी रावण दहन, वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी
ग्रामीणों की पड़ी नजर
बताया जा रहा है की कार चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण इस परिवार की मौत हुई। वहीं ग्रामीणों की जिस समय नजर पड़ी तब उन्हें बाहर निकाला गया और काफी भीड़ इक्कठी हो गई थी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही गाड़ी को बाहर निकाला गया और फिर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की कार्यवाही कर छानबीन में जुटी हुई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09