IND Vs Pak
भारत और पाकिस्तान( IND Vs Pak )के मैच को लेकर तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन विवादों में नजर आ रहे है। दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के ड्रेसिंग रूम से जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए। इसकी आलोचना उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई। जिसे लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है।
यह भी पढ़े: Swami Prasad Maurya ने दिया बटवारे ने दिया विवादित बयान, भारत के बटवारे पर करी टिप्पणी
उदयनिधि ने दिया विवादित बयान
आपको बता दें की उदयनिधि स्टालिन ने बयान देते हुए कहा की भारत अपनी खेल भावना और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है. पड़ोसी देश के खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार निम्न स्तर वाला है. उन्होंने कहा, ‘भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है. हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वो अस्वीकार्य और निम्न स्तर वाला है.’
आपको बता दें की उदयनिधि ने अपने बयान में आगे कहा की खेल को देशों को एकजुट करने वाली शक्ति होना चाहिए, उसका काम भाईचारा बढ़ावा देना होना चाहिए. इसे नफरत फैलाने के औजार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है.’
बीजेपी ने किया पलटवार
सोशल मीडिया पर दोनो के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बीजेपी ने पलटवार देते हुए कहा की ‘नफरती डेंगू मलेरिया मच्छर फिर निकला है विष घोलने जब मैच रुकवा कर फील्ड पर नमाज पढ़ी जाती है तो तुम्हें सांप सूंघ जाता है. सृष्टि के हर कन कन मे हमारे प्रभु श्री राम बसते है, तो बोलो जय श्री राम.’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09