Israel Palestine War
इजराइल(Israel Palestine War) में फसे भारतीय छात्रों को वापस बुलाने के लिए देश के पीएम मोदी ने ऑपरेशन अजय चलाया है। अब इस ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की है। उन सभी भारतीयों को जो इस समय इजराइल में फसे हुए हैं उन्हें वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया गया है।
इजरायल के कॉन्सुलेट जनरल ने किया ट्वीट
वहीं अब इस क्रम में इजरायल के कॉन्सुलेट जनरल कोबी शोशानी ने गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने के लिए बधाई दी। आपको बता दें की इजराइल में करीब 18000 से अधिक व्यक्तियों को इस ऑपरेशन के तहत भारत वापस लाया जा रहा है। वहीं जनरल कोबी ने ट्वीट करते हुए कहा की हम इजरायल में बसे, सभी भारतीयों की अपने घर सुरक्षित पहुंचने की कामना करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि जब युद्ध समाप्त हो जाएगा तो हम फिर से भारतीयों का स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi In MP ”बीजेपी कर रही लूट का काम”, मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी ने लगाया बीजेपी पर आरोप
बुधवार को जारी की गई गाइडलाइन
वहीं भारत ने भारतीयों को वापस लाने के लिए गाइडलाइन को जारी किया था। जिसके बाद बुधवार देर रात इस ऑपरेशन को लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन को विदेश मंत्री एस जय शंकर ने सभी को ऑपरेशन अजय के बारे में बताया है। वहीं इस ऑपरेशन को लॉन्च कर उन्होंने कहा की इजराइल से वापस भारत देश लौटने वाले सभी भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय को लॉन्च किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने बताया की विशेष चार्टर और सुविधाओं का प्रबंध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की विदेश में हमारे भारतीय साथियों की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09