Delhi News
दिल्ली (Delhi News) के वसंत कुंज में ऐसा हादसा हुआ जिसकी कल्पना करना भी व्यक्ति के समझ से परे होगा। यह हादसा आपको कंझावला कांड की याद दिला देगा वहीं इस ताजा मामले को लेकर एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।
वसंत कुंज में कंझावला जैसा कांड
बताया जा रहा है की रात 11:20 को वसंत कुंज थाने में पीसीआर कॉल मिली कि एक अज्ञात शव जिस पर चोट के गहरे निशान हैं एनएच8 के पास मिली है। मृतक की पहचान बिजेंद्र(45) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़े: Tujhe Yaad Na Meri Ayi 2.0, जल्द आ रहा नया वर्जन, जानें कब होगा सॉन्ग रिलीज
पहले लूटा और फिर दूर तक घसीटा
मिली जानकारी के अनुसार बिजेंद्र एक कैब ड्राइवर है। बताया जा रहा है की पहले बिजेंद्र की कार को लुटेरों ने लूटा। अपनी कार को बचाने के लिए जब बिजेंद्र ने छलांग लगाकर लुटेरों को रोकने की कोशिश करी तब भी उन लुटेरों ने कार को रोकना उचित नहीं समझा। और उस कार को कई किलोमीटर तक घसीटा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दिल्ली में हुआ यह कांड सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में अन्य और भी कारों को देखा जा सकता है। इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने इस हादसे की रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है। हालांकि मामले की सूचना मिलते पुलिस ने अब तक आईपीसी की धारा 302/201 के तहत केस दर्ज किया गया है। और जांच पड़ताल कर रही है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09