मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले में पहुंचे। रीवा से होते हुए वह सीधी जिले के चुरहट विधानसभा पहुंचे और सभा को संबोधित किया। उसके बाद रीवा शहर के एक कॉलेज पहुंचकर आयोजित मेगा रोड शो में सम्मलीत हुए ।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मेगा रोड शो में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान भगवंत मान ने रीवा सीट से चुनावी मैदान पर उतरे इंजीनियर दीपक सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।
मध्यप्रदेश में विधायकों को बिकने के लिए नहीं मिलेगी जगह
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार बदलने का मौका लोगों के पास पांच में एक बारआता है और मध्यप्रदेश की जनता उस दिन का इंतजार कर रही है। जिस दिन मध्यप्रदेश की जनता वोट देने जाएगी उसी दिन दिल्ली और पंजाब की तरह बड़ा परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता इस बार ऐसा परिवर्तन करेगी कि विधायकों को बिकने की जगह नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़े: Lucknow News प्रशासन और अखिलेश यादव आमने सामने, दीवार फांदकर किया माल्यार्पण
जो कमाल दिल्ली और पंजाब में हुआ है, वह मध्यप्रदेश में भी होगा ।
भगवान मान ने कहा कि आने वाले दिनों में वह मध्यप्रदेश दौरा पे जाएगे. भगवंत माँ ने कहा कि पंजाब और दिल्ली की जो सरकार है उसकी अच्छी-अच्छी बातें जो लोगों को पता चल रही हैं। जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और रोजगार ये सब सुविधाएँ हम लोगों को देते रहेंगे। जो मुहीम हमने दिल्ली और पंजाब में चलाई हैउसे हम पूरे देश में ले जाएगे।
सरकार आप नेताओं को भेजा रही है जेल
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आप नेता संजय सिंह को जेल भेजने की बात पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना सिधते हुए कहा कि इनकी तो फितरत है कि जहां पर जनता साथ नहीं देती, वहां पर ED का स्तेमाल कर लिया जाता है। आप नेता संजय सिंह, जिन्होंने स्कूल बनवाए उनको जेल भेज दिया गया । मनीष सिसौदिया जिन्होंने अस्पताल बनवाए उनको जेल भेज दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आदमी पार्टी लोगों की पार्टी है नेताओं की नहीं.
2024 के चुनाव में जनता दिखाएगी ट्रेलर
“हम वो पत्ते नहीं, जो साख से टूटकर गिर जाएं, आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहें,” यह हमारे कितने नेताओं को जेल में डालेंगे?, ये शब्द भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए बोले. उन्होंने ये भी कहा कि संजय सिंह के लिए जेल कोई नई बात नहीं है। उन्होंने ने बीजेपी पर शिकंजा कसते हुए कहा कि संजय सिंह बोलते थे कि मोदी अड़ानी भाई-भाई इसलिए हम कह रहे हैं देश का सब कुछ एक ही दोस्त पर लुटा दिया तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इनको ट्रेलर दिखाने वाली है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09