Israel Attack
इजराइल( Israel Attack) पर हुए हमास के आतंकवादियों का कहर मौजूदा आबादी को डरा रहा है। स्तिथि कितनी भयावह है उसकी कल्पना भी शायद ही की जा सकती हो। आपको बता दें की गाजा पट्टी के पास ही में स्तिथ कीबुज बिरो में आतंकवादियों ने लोगों को चुन चुन कर मारा। वहीं इस गांव की लगभग 1000 लोगों की आबादी में 10 प्रतिशत लोगों के शव मिले है।
इस गांव को बनाया निशाना
मिली जानकारी के अनुसार अब तक इसी गांव से 100 लोगों के शव मिले हैं। मौजूदा एजेंसियों द्वारा इस बात की जानकारी सामने आई की जब वह लोग इस गांव में पहुंचे तब स्तिथि इतनी भयानक थी की उसे बयान नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है की मृतकों में कुछ जवान,कुछ बुजुर्ग तो कुछ बच्चे भी शामिल थे। यदि कोई आम इंसान ऐसे मंजर को देख ले तो शायद उसकी रूप कांप जाए।
यह भी पढ़े: Shubman Gill Hospitalized अस्पताल में भर्ती हुए शुभमन गिल, नहीं खेल पाएंगे IND Vs Pak का मैच?
इतनी है गांव की संख्या
जैसा की आपको पहले बताया की इस गांव की कुल संख्या 1000 लोगों की है। वहीं इस संख्या में 10 प्रतिशत आबादी को आतंकियों ने हमला कर खत्म कर दिया है। हालांकि मौत का आंकड़ा गलत भी हो सकता है। यानी इस आंकड़े में एजेंसियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इजाफा भी हो सकता है। जो स्थानीय लोगों में दहशत का माहोल पैदा कर रहा है।
नेतन्याहू ने क्या कहा
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस हमले पर पलटवार करने को कहा है। आपको बता दें की नेतन्याहू ने कहा की हमास को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा की इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा जिसे हमास कभी भूल नहीं पाएगा। आपको बता दें की दोनो शहरों के बीच की जंग में इजराइल के साथ कई बड़े देश साथ खड़े हुए हैं। इन देशों में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी, यूके जैसे बड़े देश शामिल है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09