UP News
सोमवार को उत्तर प्रदेश नोएडा (UP News) से बड़ा हादसा टलने की जानाकारी सामने आई है। दरअसल उत्र प्रदेश में सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया. जिससे बीच सड़क में बड़ा सा गड्ढा निर्मित हो गया इस हादसे में खुशी की बात यह रही कि किसी भी जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही देखने को मिली बता दें कि यह सड़क शहर की मुख्य सड़कों में एक है।
पुलिस को मिली सूचना
हालांकि पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बैरिगेडिंंग का सहारा लेकर ट्रेफिक को डायवर्ट किया है। हालांकि अचानक सड़क धंसने की खबर से लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।बता दें कि जिस जगह पर सड़क धंसी है, यह सेक्टर-18 की ओर जाते समय डीपीएस स्कूल के ठीक सामने गोलाकार आकार में करीब 15 फीट से ज्यादा की सड़क धंस गई।
यह भी पढ़े:Assembly Election Date 2023 चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, इस तारीख पर होंगे चुनाव
इस से पहले भी हुई घटना
वहीं इस से पहले भी नोएडा में सड़क धंसने की घटना होती रही है, लेकिन वह सभी घटनाएं परियोजनाओं के निर्माण के दौरान हुई है। इस हादसे के बाद से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है। जिसके कारण लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Follow Us On: