Deoria Hatyakand
उत्तर प्रदेश देवरिया हत्याकांड(Deoria Hatyakand) को लेकर सियासी पारा काफी हाई है। मामले की गंभीरता को देखत हुए योगी सरकार ने इसपर एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं। वहीं प्रेमचंद के आवास पर इस मामले में घर को तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बयान जारी किया इस बयान में उनका कहना है की अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा. शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे और रखे. ऐसा कोई भी काम ना करे, जो माहौल बिगाड़े. शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और ना ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फायदा उठाने का मौका होना चाहिए।
क्या है मामला
दरअसल बीते कुछ दिन पहले आपसी रंजिश के चलते देवरिया में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद छिड़ा। इस विवाद में एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। जिसके बाद मामला उजागर हुआ। वहीं इस हत्या ने मौके पर माहोल को दहशत में तब्दील कर दिया था।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09