Sanjay Singh Raid
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह(Sanjay Singh Raid) की गिरफ्तारी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस मामले में आज यानी गुरुवार को दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान कोर्ट के बाहर उनसे कुछ सवाल किए गए
मोदी जी हारेंगे इसलिए ऐसा कर रहे
कोर्ट के बाहर संजय सिंह से पूछे गए सवाल के दौरान उन्होंने बीजेपी के खिलाफ कहा की मोदीजी हारेंगे, वे चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा किया जा रहा है। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह के वकील ने दलील दी।
बिना आधार किया अरेस्ट
संजय सिंघ के वकील ने कहा की उन्हें बिना आधार के अरेस्ट किया गया है। वकील ने ईडी से रिमांड कॉपी की भी मांग की है। वहीं ईडी के वकील ने कहा कि दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसमें कुल दो करोड़ का लेनदेन हुआ है। संजय सिंह के लिए काम करने वाले दिनेश अरोड़ा के बयान के मुताबिक उसने लेन देन की बात को फोन पर कंफर्म किया है।
संजय सिंह का आया बयान
आपको बता दें की इस मामले में संजय सिंह ने ED को आरोप लगाते हुए कहा की ED झूठ बोल रही है। इसी सवाल पर कोर्ट ने उनसे पूछा की क्या संजय सिंह के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया है? कोर्ट ने पूछा जब ईडी को लेनदेन की जानकारी काफी समय से है तो अभी अरेस्ट क्यों किया?
अगस्त की है लेनदेन
कोर्ट ने कहा की जिस लेन देन की बात ED कर रही है वह अगस्त, अक्टूबर 2021 का लेनदेन है। जिसपर ईडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इस मामले में बयान अभी ही दर्ज किए गए है।ईडी ने कहा कि हमारे पास डिजिटल एविडेंस मिले हैं। हमने इनका फोन जब्त किया है। इधर, मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज भी अधूरी रही। गुरुवार, 12 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09