ED Raid On Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पढ़ी ED की छापेमारी(ED Raid On Sanjay Singh) के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा की पिछले एक साल से सरकार को कुछ नहीं मिला है।
केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें की मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा की पिछले एक सालों से हम लोग शराब घोटाले के बारे में सुनते हुए आ रहे है। अब तक कुछ नहीं मिला है। वहीं संजय सिंह के घर छापेमारी के ऊपर उन्होंने कहा की संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिला. चुनाव आने वाला अपनी हार देखकर ये सब हो रहा है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आयेगा ये सारे एजेंसिया एक्टिव कर देंगें।
यह भी पढ़े: Gujrat Protest स्कूल ने हिंदू छात्र से जबरन पढ़वाई नमाज? सरकार ने दिए जांच के आदेश, जानें पूरा मामला
पिछले एक साल से देख रहे है
केजरीवाल ने कहा की पिछले एक साल से हम सभी देख रहे है की तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला. करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई. कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली. संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा.
सवाल पूछे जाने पर मारा गया छापा
आपको बता दें की आप पार्टी सांसद के घर छापा मारे जाने पर आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। ताजा मामले की बात करे तो इसे लेकर उनका कहना है की संजय सिंह को इसलिए ‘‘निशाना’’ बनाया, क्योंकि उन्होंने संसद में अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे उठाए थे.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09