PM in Rajasthan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान(PM in Rajasthan )के चितौड़गढ़ में है। इस दौरान यहां उन्हेांने सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने 7 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं पीएम मोदी कुछ ही देर बाद जनसंबोधित कार्यकर्म में हिस्सा भी लेने वाले है।
यह भी पढ़े: OPS Rally में सम्मिलित हुए संजय सिंह और रणदीप हुड्डा, कह दी यह बड़ी बात
गैस पाइपलाइन का किया लोकार्पण
आपको बता दें की पीएम मोदी ने गैस पाइपलाइन का लोकार्पण कर कार्यक्रम में कहा की देशभर में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इससे राजस्थान समेत देशभर में रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि कोटा के आईटी हब बनने से विकास होगा। प्रदेश का विकास भारत सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। पीएम ने आगे कहा कि मेवाड़ के जिलों को आकांक्षी जिला योजना के तहत विकास किया जा रहा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09