Rahul Gandhi in Kirti Nagar
कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi in Kirti Nagar) एक बार फिर जनता में पहचान और पकड़ को वापस बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। वहीं 28 सितंबर को राहुल गांधी दिल्ली की कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट का दौरा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की.
यह भी पढ़े: Bihar News भाजपा में शामिल होना तो दूर, थूकने भी नहीं जाएंगे, एनडीए और भाजपा में शामिल होने पर ललन सिंह का बयान
मेहनती होने के साथ कमाल के कलाकार है
आपको बता दें की राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा की दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बड़े भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर
कुलियों से की थी मुलाकात
हालही में राहुल गांधी ने आनंद विहार जाकर कुलियों के साथ मुल्कात कर उन्ही तकलीफों के बारे में जाना। वहीं अब फर्नीचर मार्केट जाकर कारीगरों से बात चीत करी।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09