Akhilesh Yadav
अकसर अपने यह कहते हुए सुना होगा या खुद भी कभी कहा होगा कि हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है। ऐसा सच भी है लेकिन कई पुलिस कर्मियों के कारण इस छवि को धूमिल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है। ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है। जहां पुलिस ने युवक को फसाने का तरीका अपनाया लेकिन अधिकारी इस मामले में खुद ही फस बैठे। आइए विस्तार से जानते है की आखिर मामला क्या है।
पूरे मामले का विस्तार
मेरठ के खरखौदा थाना इलाके के खंदरावली गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले अशोक त्यागी ने पुलिस थाने में जमीनी विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन कहा जा रहा है की पुलिस ने सामने वाले पक्ष के साथ मिलाप कर जबरन अशोक के बेटे को फसाने की कोशिश करनी चाही। पुलिस ने अंकित को फसाने के लिए उसके घर पहुंच की हमें अंकित की बाइक में तमंचे मिलने की जानकारी मिली है। इसी दौरान पुलिस ने बाइक से तमंचा निकाला और अंकित को अपनी गिरफ्त में ले लिया। अब पुलिस वाले ने खुद ही बाइक में तमंचा रखा था। लेकिन तमंचा रखते समय उनसे एक गलती हो गई। सीसीटीवी कैमरे में खुदको अधिकारी छिपाना भूल गए। और भूल से खुदको कैमरे की फुटेज में कैद करवा लिया। मामला उजागर हुआ जब पीड़ित परिवार ने आईजी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही साथ यह मामला सियासी गलियारों तक पहुंचने लगा अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने पुलिस प्रशासन की चुटकी लेना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े: Ujjain News 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
अखिलेश यादव ने कसा तंज
इस मामले के उजागर होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने इस मामले में योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है की पहले ख़ुद ही रखकर, फिर करते हैं बरामद… झूठी है इनकी दबिश और झूठी है हिरासत…’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09