Vibrant Gujarat Summit
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर है। वहीं बुधवार 27 सितंबर को अहमदाबाद की साइंस सिटी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल(Vibrant Gujarat Summit) समिट के 20 साल पूरे होने पर रखे गए एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने 20 साल पहले एक बीज बोया था। जो आज आज इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है। ये बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।
वाइब्रेंट गुजराच समिट में पीएम मोदी
इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम ने कहा कि आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है। हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं। इस दौरान पीएम ने गुजरात में आए भुकंप को याद करते हुए कहा कि 2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। इस भुकंप से लाखों की तादात में लोग प्रभावित हुए थे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े:Maneka Gandhi Statement कसाइयों को गाय बेचता है इस्कॉन, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने लगाया बड़ा आरोप
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के पूर्वकाल का जिक्र करते हुए कहा कि “जो लोग पहले केंद्र सरकार चलाते थे वे गुजरात के विकास को राजनीति से जोड़ते थे। तत्कालीन केंद्र सरकार के मंत्री वाइब्रेंट गुजरात में आने से इनकार करते थे. वे विदेशी निवेशकों को धमकाते थे और उन्हें रोकने की कोशिश करते थे. इतनी धमकियों के बाद भी विदेशी निवेशक गुजरात आए.”
Follow Us On: