Ramesh Bidhuri Remark
बीजेपी सांसद रमेश भिदूड़ी(Ramesh Bidhuri Remark ) के बयान पर सियासी हलचल काफी देखने को मिल रही है। वहीं इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष ने रमेश भिदूड़ी को 15 दिनों के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी किया था। वहीं 15 दिनों के अंदर उनसे इस नोटिस में जवाब मांगा गया था, कि आखिर क्यूं संसद में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने के बाद उनकी खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए कार्रवाई क्यूं नहीं की जानी चाहिए। वहीं इस मामले के चलते 25 सितंबर को रमेश भिदूड़ी जेपी नड्डा से मिलने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
सांसद दानिश अली ने लिखी चिट्ठी
आपको बता दें कि बसपा पार्टी के सांसद दानिश अलि ने इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखा और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि इस मामले से विपक्ष अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहा है। इस लेटर में दानिश अलि ने स्पीकर को लिखकर कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। संसद में चंद्रयान 3 की सफलता पर बातचीत बहस का कारण बना
तत्काल निलंबन की मांग
वहीं इस मामले में विपक्ष बीजेपी सांसद रमेश भिदूड़ी के खिलाफ निलंबन की मांग की है। विपक्ष के कई नेताओं ने रमेश भिदूड़ी को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही साथ तत्काल निलंबन करने की मांग की गई है।
Follow Us On: