Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit
सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तिसगढ़ दौरा (Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit ) किया यहां उन्होंने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना का सवाल उठाया। इसी दौरान उन्होने सवाल करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी जातिगत गनगणना से क्यों डरते हैं? राहुल गांधी ने आगे कहा कि जाती जनगणना देश के लिए कितनी जरुरी है।
ग्राम आवास न्याय योजना का शुभारंभ
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ग्राम आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया है। और इस योजना के बारें में एकत्रित लोगों को भी जानकारी दी। राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना के तहत 47 हजार से ज्यादा परिवारों को पहली किस्त के तौर पर 118 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना में लोगों को इंतजार करना पड़ता है। उन्होने बताया कि जब मैं यहां बैठा था, मैंने रिमोट से बटन दबाई और लाभार्थियों के खाते में करोड़ों रुपये पहुंच गए. पीएम योजना के तहत 7 लाख लोगों को आवास मिलने थे, लेकिन लेकिन ये छ्त्तीसगढ़ सरकार है, जिन्होंने लोगों को उनका हिस्सा दिया है।
यह भी पढ़े:Sanjay Rout ओवैसी की चुनौती पर बोले, राहुल गांधी की आज लोगों में जो भावना है…
पास साल में पैसा देने का किया वादा
हालांकि चुनाव का समय काफी नजदीक है। ऐसे में नेता जनता को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगाना शुरु कर रही है। योजना के बारें में जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल में हम आवास योजना का पूरा पैसा देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हमने 2018 में जो भी वादे किए उन सभी वादों को पूरा किया है। 2018 में वादों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 2018 में वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे. बिजली बिल को आधा करेंगे. हमने जो वादे किए, वो पूरे किए. किसानों को 21000 करोड़ रुपये का कर्जे को भी माफ किया है।
बीजेपी छिपकर रिमोट दबाती है
25 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तिसगढ़ दौरा किया इस दौरान उन्होने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी का रिमोट कंट्रोल एक दम चोरी छिपे काम करता है। लेकिन हम जब रिमोट दबाते है, तो सभी के सामने दबाते है। लेकिन बीजेपी का रिमोट कंट्रोल केवल अरबपतियों के लिए चलता है। राहुल गांधी ने कहा कि वह जब भी रिमोट दबाते है तो सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को निजिकरण में तब्दील कर देते है। उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास दो प्रकार के रिमोट है। जब मैंने संसद में इस बारे में बात की. मैंने पीएम मोदी से अडानी के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछा. मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई।
Follow Us On: