Agra Radha Swami Satsang Sabha
आगरा का ताज महल कितना प्रसिद्ध है, इस बारें में शायद ही हमे किसी व्यक्ति को बताने की जरुरत पड़े लेकिन ताजनगरी में इस समय दयालबाग क्षेत्र में पुिलस और सतसंगियो के बीच झड़प देखने को मिली। इस झड़प में कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। आपको बता दें कि सतसंगियों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किए। जिसे लेकर अब सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। लेकिन अचानक किस बात पर पुलिस और सतसंगियों के बीच हंगामा शुरु हुआ आइए जानते है।
Radha Swami Satsang Sabha विवाद क्या है
दरअसल राधा स्वामी सत्संग सभा(Agra Radha Swami Satsang Sabha) ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस कब्जे को हटाने के लिए पुलिस बल बीते शनिवार को अधिकारियों के साथ पहुंचा था। वहीं सतसंगियों को हटाने जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची उसी दौरान सतसंगियों ने पुलिस बल पर पथराव करना शुरु कर दिया है। रविवार को पुलिसस अवैध जमीन से कब्जा हटाने पहुंची तो इस समय सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध गेट को गिरा दिया था। जिसके बाद दोबारा गेट को सतसंगियों द्वारा खड़ा कर दिया गया था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़े:Ramesh Bidhuri Remark उनकी जीभ खराब है, बीजेपी सांसद पर भड़के ओवैसी
पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस कर्मी सतसंगियों के बारें में कुछ समझते। उसी दौरान उनपर पथराव होना शुरु हो गया हालांकि सत्संगियों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं। वहीं काबू करने के लिए पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया। जिसके बाद भीड़ मौके से तितर बितर होना शुरु हुई। वहीं अब इस मामले में सियासत भी होना शुरु हो गई है।
अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार
अब इस मामले ने नया सियासी मोड़ लेना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होने पोस्ट करते हुए लिखा “राधा स्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं. दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है. दयालबाग की जमीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफियाओं की स्वार्थ सिद्धि में लग गए हैं.”
अखिलेश ने आगे लिखा “ये सत्संग की महान भारतीय परंपरा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधा स्वामी मतावलंबी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस अन्याय के विरोध में सपा राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है. बीजेपी का धर्म-विरोधी बुलडोजर जनता नहीं सहेगी.”
Follow Us On: