Rajasthan Politics
राजस्थान में विधानसभा चुनाव(Rajasthan Politics) का समय काफी नजदीग आ चुका है। ऐसे में पार्टियों की चुनावी रैली और दौरा शुरु हो चुका है। वहींं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जयपुर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया आपको बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी जयपुर की सड़को पर स्कूटी की सवारी करते हुए भी नजर आए। जिसके बाद उन्होने एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित भी किया
नए भवन का किया शिलान्यास
आपको बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान में एक दिवसिय दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होने कांग्रेस के नए दफ्तर के शिलान्यास के पहले पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नया भवन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा वहीं इस दौरान सचिन पायलेट ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर राजस्थान सहित सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. चुनाव हम सब को मिलकर लड़ना है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नये भवन से पहले राज्य में हमारी सरकार बनेगी।
यह भी पढ़े:Rain Update दिल्ली NCR में बदले मौसम के मिजाज, दिन में ही छाया काला अंधेरा
अशोक गहलोत ने किया संबोधित
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यहाँ कांग्रेस का परिवार बैठा है. गांव और ढाणी से पार्टी के कार्यकर्ता यहां आये है. देश के सामने लोकतंत्र के ख़तरे की चुनौती है.अहिंसा और नफ़रत के बाजार में मुहब्बत की दुकान के राहुल गांधी की नीति की हम आगे बढ़ा रहे है। वहीं उन्होने आगामी समय में होने जा रही रैली का भी जिक्र किया
2 अक्टूबर को होगी रैली
सीएम अशोक गहलोत द्वारा बताया गया कि 2 अक्टूर को कांग्रेस पार्टी की ओर से जयपुर में मौन रैली निकाली जायेगी। इस रैली में सरकार की ओर से यह सुनिश्चित किया जाने वाला है, कि आगामी समय में कांग्रेस सरकार रीपिट होगी सीएम ने कहा की हमने वादे निभाये है जो कहा वो करके दिखायेंगे. फांसीवादी ताक़तों का मुक़ाबला करना है और राजस्थान के नतीजे इसका जवाब होंगे।
यह फर्क है बीजेपी और कांग्रेस में
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों बबर शेर एक साथ बैठे है। शांति है प्यार है, मुहोब्बत है, इज्जत है। यह फर्क है बीजेपी में और कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी ने इस दौरान अपनी सांसदी रद्द करने के मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैंने संसद में अडानी वाला भाषण दिया था उसके बाद मेरी लोक सभा की सदस्यता रद्द कर दी. दो दिन में निर्णय ले लिया। हली बार देश में मानहानि मामले में अधिकतम सजा दे दी गई. क्योंकि डर लगता है. बी जे पी के किसी भी कार्यकर्ता के सामने अडानी का नाम के लो वो भाग जायेगा
Follow Us On: