Land For Job Scam
बिहार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुसीबतें बड़ती जा रही है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव को और रेलवे के अधिकारियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर रेलवे भर्ती घोटाले (Land For Job Scam) का आरोप है। जिसके तहत उन्हें कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया है।
यह भी पढ़े:Women Reservation Bill बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम, कहा “आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है”
आज होगी सनवाई
इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। हालांकि इस से पहले 21 सितंबर को कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन इसे अगली तारीख के लिए टाल दिया गया था। जिसके बाद आज यानी 22 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होने वाली है। वहीं इस सुनवाई में तय किया जाने वाला है कि चार्जशीट स्वाकीरिय है या फिर नहीं। वहीं लालू प्रसाद यादव फिलहाल जमानत पर बाहर है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर उनकी मुसिबतें बढ़ने वाली है।
लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपी
लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर घोटाले का गंभीर आरोप है। साल 2004 से लेकर साल 2009 में उनके कार्यकाल के दौरान उन पर नौकरी लगवाने की बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। CBI ने इस मामले की कार्यवाही करते हुए उनके और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है।हालांकि बेटी के खिलाफ मामला इसलिए दर्ज किया गया क्यूंकी इस घोटाले में जो भी जमीनों का लेन-देन हुआ वो उनकी बेटी और पत्नी राबड़ी देवी के नाम पर ही ली गई।
Follow Us On: