Nari Shakti Vandan Adhiniyam
महिला आरक्षण बिल यानी Nari Shakti Vandan Adhiniyam पर चल रही बहस आज राज्यसभा तक पहुंचने वाली हैं। यानी आज यह बिल राज्यसभा पेश किए जाने वाला है।
राज्यसभा में बिल होगा पास?
राज्यसभा में बिल पास होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं आपको बता दें की लोकसभा में इस बिल को समर्थन मिल चुका है। वहीं लोकसभा के बाद सभी को राज्यसभा में पारित होने का बेहद इंतजार है। उम्मीद इसलिए भी क्योंकि मौजूदा सरकार के पास बिल पास करवाने के लिए पर्याप्त बहुमत की कमी है। जिसके कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा है,की बिल को पास करना उतना आसान नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill को हम देंगे उसका हक! स्मृति ईरानी ने कही बड़ी बात
बिल पास के लिए कितनी चाहिए बहुमत
आपको बता दें की इस बिल को पास करवाने को लेकर कई मुश्किलों का सामना सरकार को करना पड़ सकता है। यह रास्ता उतना आसान नहीं जितना सभी को दिखाई दे रहा है। वहीं आपको बता दें की बिल को पास करने के लिए 158 सांसदों का समर्थन मिलना बेहद जरूरी है।
राष्ट्रपति से मंजूरी जरूरी
राज्यसभा में बिल पास करने के लिए बिल पास होने के बाद बिल को राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिलना जरूरी है। वहीं एक बार राष्ट्रपति से बिल को मंजूरी मिलने के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल एक कानून के रूप में देखा जाएगा।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09