International Trade Show
उत्तर प्रदेश नोएडा में आज यानी 21 सितंबर से Indian Expo Centre में इंटरनेशनल ट्रे़ड शो (International Trade Show) के लिए तैयार हो गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन 21 से लेकर 25 सितंबर तक होने वाला है। वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री भी हिस्सा लेने पहुंचे। 500 अधिक विदेशी मेहमानों का इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill को हम देंगे उसका हक! स्मृति ईरानी ने कही बड़ी बात
Indian Expo Centre में क्या कुछ होगा
कार्यक्रम में प्रदर्शन करी काफी कुछ पेश करने वाले है। खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर मिनी ट्रक तक यहां प्रदर्शित होने वाले है। वहीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम का आगाज करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार इस फेयर में ऑटोमोबाइल जगत की 32 कंपनियां अपने वाहन प्रदर्शित करेंगी।
सीएम करेंगे स्वागत
वहीं इस एक्सपो में सम्मिलित हो रही कंपनी का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले है। यदि आप भी यहां आकर लुत्फ उठाना चाहते है तो आप सभी आज 5 बजे के बाद एंट्री कर पाएंगे। हालांकि आम जनता के लिए मेले में प्रवेश का किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है की इस मेले में ढाई लाख से भी अधिक संख्या में लोग इस मेले में शामिल हो सकते है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09