Electric Buses In india
भारतीय सरकार आपकी यात्रा को और भी सुगम बनाने के लिए नई योजना तैयार कर(Electric Buses In india) रही है। आपको बता दें की इस योजना के तहत सरकार सड़को पर प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। यानी सरकार द्वारा पेश की जा रही इस योजना के तहत सरकार शानदार पहल करने जा रही है।
यात्रियों की यात्रा होगी सुगम
दरअसल सरकार द्वारा पेश की जाने वाली योजना के तहत सड़को पर E-buses को बोहोत जल्द पेश किया जाने वाला है। यानी इलेक्ट्रिक बस को बोहोत जल्द भारत में पेश कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा हालांकि अभी भी भारत में कई जगह E-Buses हम सभी देख ही चुके हैं। लेकिन इस पहल के तहत सरकार 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बस को लाने का इस योजना के तहत तय किया है।
यह भी पढ़े: Rahul Gandhi At Anand Vihar कुली के कपड़ो में नजर आए राहुल गांधी, वीडियो वायरल
सरकार ने मिलाया अमेरिका से हाथ
आपको बता दें की इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने अमेरिका से हाथ मिलाया है। बता दें की हाल ही में भारत के विभिन्न शहरों में इंडिया मेड 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर सहमति जताई गई थी। वहीं पर्यवरण से संबंधित मुद्दों को G 20 शिखर सम्मेलन भी उठाया गया था।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09