Women Reservation Bill
महिला आरक्षण बिल( Women Reservation Bill) को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमलेवार होता हुआ नजर आ रहा है। अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill Passed मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया नया जुमला,संजय राउत का केंद्र पर तंज
भाजपा ने बोला महाझूठ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर वार करते हुए गंभीर आरोप लगाए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता, जिसमें कई साल लग जाएँगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी. भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा की ये आधा-अधूरा बिल ‘महिला आरक्षण’ जैसे गंभीर विषय का उपहास है, इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।
काफी समय से है लंबित
इसी दौरान एक प्रेस वार्ता में बसपा प्रमुख मायावती ने भी महिला आरक्षण बिल को लेकर अपनी प्रत्किया दी है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा की नये संसद भवन में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल लाया जा रहा है जिसके पक्ष में बी.एस.पी. को पूरी उम्मीद है कि इस बार यह महिला आरक्षण बिल जरूर पास हो जायेगा, जो कि यह अभी तक काफी लम्बे अरसे से लटका हुआ है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09