Sanatan Dharm Row
सनातन धर्म(Sanatan Dharm Row )को लेकर अपने बयानों पर अडिग तमिल नाडू सीएम के सुपुत्र उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार भी उनकी ओर से सनातन धर्म को लेकर ही विवादित बयान दिया गया है।
एक बार फिर सनातन धर्म पर विवादित बयान
इस से पहले सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी से उदयनिधि स्टालिन ने करी थी। वहीं अब तमिल नाडु के राज्यपाल द्वारा एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर बयान दिया गया था। जिसपर स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर सनातन नष्ट हो जाएगा, तो छुआछूत भी नष्ट हो जाएगी।
भाजपा नहीं चाहती गरीबों का विकास हो
आपको बता दें अपने इस बयान में जूनियर स्टालिन ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा की हम सभी सामाजिक न्याय बनाए रखने के लिए लगातार लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा इसमें बहुत सारी बाधाएं पैदा करती है। भाजपा नहीं चाहती कि गरीब, पिछड़े वर्ग के लोगों की हालत सुधरे।
यह भी पढ़े: Women Reservation Bill अधीर रंजन पर क्यों गुस्सा हुए गृह मंत्री ‘अमित शाह’?
उन्होंने आगे कहा की डीएमके ने सरकार बनाई तो हमने सामाजिक न्याय निगरानी समिति का गठन किया जो इस बात की निगरानी करेगी कि सामाजिक न्याय को ठीक से बनाए रखा जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसी तरह, सभी राज्यों को एक सामाजिक न्याय निगरानी समिति का गठन करना चाहिए।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09