Tamil Nadu:
तमिल नाडु(Tamil Nadu) सरकार की ओर से महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। बता दें योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट में प्रति माह 1,000 रुपए जमा किए जाने वाले है। आइए विस्तार से इस योजना के बातें में जानते है।
हर महीने मिलेंगे 1,000रुपए
चुनाव में दिए गए वादों को पूरा करते हुए सरकार ने इस वादे को भी पूरा किया है। इस कल्याण योजना के तहत प्रदेश की गरीब महिलाओं तक 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी बता दें की खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन चेन्नई में इस योजना का शुभारंभ करेंग।
यह भी पढ़े: Cyber Crime ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, मचा हड़कंप
इतनी महिलाओं को मिलेगा लाभ
सरकार द्वारा लॉन्च हुई इस स्कीम के जरिए 1.06 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाने वाला है।
अभी भी नहीं हुई देरी
हालांकि जिन महिलाओं ने अब तक इस योजना के लिए नामांकन पत्र को नहीं भरा है। उनके लिए भी सरकार ने समय दिया है। सरकार की ओर से दिए गए समय अनुसार उन महिलाओं को भी योजना में नामांकन के लिए समय देगी, जिनका नाम अब तक शामिल नहीं हुआ है।
यह महिला होंगी पात्र
आपको बता दें की इस योजना का लाभ 21 साल से काम उम्र वाली महिला उठा सकती है। वहीं परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा गीली भूमि और 10 एकड़ सूखी भूमि नहीं होनी चाहिए। बिजली की सालाना खपत 3600 यूनिट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09