Azam Khan Income Tax:
समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan Income Tax) चौ तरफा मुश्किलों में घिरे हुए नजर आ रहे है। बुधवार को उनके सभी आवास स्थान पर इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापा मारा गया इस दौरान उनके सभी आवास पर छापेमारी का कार्य जारी है।
आजम खान की बिगड़ी तबीयत
ऐसे में सपा के पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें तो बड़ी ही थी, लेकिन अब उनकी तबीयत भी बिगड़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है इसलिए अभी उनसे पूछताछ नहीं हो पा रही है। अब तक आयकर विभाग की और से उनके 5 घरों पर छापेमारी की जा रही है।
यह पढ़े: Madhya Pradesh पहले करी पिटाई फिर चेहरे पर किया पेशाब, पीड़ित शख्स ने कराई FIR, 5 आरोपी गिरफतार
कया है आरोप
बता दें की आजम खान पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनाने में उनके ट्रस्ट के पास जो पैसा आया है। उन्ही पैसों में हर फेर करने का आरोप लगाया गया है। जिसके कारण चौतरफा मुसीबतों में फसते हुए नजर आ रहे है। बताया जा रहा है की उनके घर मीडिया वालों का भीड़ लगी हुई है। साथ ही समर्थकों ने घर के बाहर घेराव कर रखा है। हालांकि घर के अंदर आजम खान के साथ-साथ वह और उनकी पत्नी डॉक्टर तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ही शामिल है।
Follow Us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09