Monu Manesar
हरियाणा पुलिस ने भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की है। काफी समय से मोनू मानेसर (Monu Manesar) फरार चल रहा था। लेकिन नूंह में हुई हिंसा के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया था। हालांकि अब मोनू मानेसर को अब क्राइम ब्रांच की ने हिरासत में लिया है।
नासिर और जुनैद हत्याकांड
दरअसल नासिर-जुनैद को कार में जिंदा जला दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने गोरक्षक मोनू मानेसर को आरोपित घोषित किया था। इसी मामले में काफी समय से राजस्थान पुलिस को भी मोनू मानेसर की तलाश थी। बता दें कि काफी समय से मोनू फरार था। लेकिन एक बार फिर हरियाणा में हुई नूंह हिंसा में मोनू मानेसर का नाम एक बार फिर सामने आया था। जिसके बाद से ही मामला एक बार फिर उजागर हुआ था।
31 जुलाई को हरियाणा में भड़की थी हिंसा
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को शायद ही अब तक कोई भूल पाया था। इस हिंसा में लोगों का काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। वहीं इस हिंसा में एक मोनू मानेसर का नाम सामने आया था। हिंसा से पहले आयोजित यात्रा के लिए सोशल मीडिया पर मोनू ने इस यात्रा में शामिल होने की जानकारी दी थी। ना सिर्फ यात्रा में शामिल होने की बात कही बल्कि वीडियो में कई भड़काऊ भाषण भी दिए थे। जिसकेे कारण मोनू का नाम इस हिंसा में एक बार फिर सामने आया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि मोनू को मानेसर की क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है।
Follow Us On: