G-20 Summit 2023
G-20 समिट (G-20 Summit 2023) को लेकर सियासत में हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में अब रात्रिभोज को लेकर छत्तिसगढ़ सीएम और राजस्थान सीएम ने बड़ा दावा किया है। बता दें कि इस दावे में उनकी ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने का दावा किया है।
केंद्रिय गृह मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि दोनो राज्यों के मुख्यमंत्री के दावे पर गृह मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कि यह कहना सच नहीं है. CM के मूवमेंट पर रोक नहीं है। इस मामले में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानाकारी दी और कहा कि दिल्ली में जी-20 समिट चल रहा है. इसे लेकर 8-11 सितंबर तक एक उच्च तकनीकी सुरक्षा हवाई कवर तैनात किया गया है. हालांकि राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है।
एक दिन पहले किया था दावा
रात्रिभोज पर आमंत्रण मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली और उसके आसपास हवाई प्रतिबंधों के कारण उनके विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई है। इस अनुमति को लेकर उनसे पूछे गए सवाल में उनका कहना था कि भाई अब तो नो फ्लाइंग जोन हो दया तोह मैं वहां कैसे जाऊं
Follow Us On: