G-20 Summit 2023
G-20 Summit का आगाज हो चुका है। ऐसे में देश के सभी राष्ट्रपति का पीएम ने स्वागत किया पीएम मोदी ने बाइडन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। जी20 नेता नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
रात्रीभोज के विषेश व्यंजन की लिस्ट तैयार
इस रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा मेजबानी वाले रात्रिभोज के लिए विशेष व्यंजन की लिस्ट तैयार इसके लिए अलग-अलग तरह की मिठाइयां जैसे गुलाब जामुन, रसमलाई और जलेबी आदि परोसे जाने की योजना है. इस रात्रिभोज के लिए तैयार की गई खाने की लिस्ट में ऐसे व्यंजन शामिल किए गए हैं जो भारत में मॉनसून के दौरान खाए जाते हैं. खाना विशेष रूप से बनाए गए चांदी के विशेष बर्तन में परोसा जाएगा. शिखर सम्मेलन के लिए 200 कारीगरों ने चांदी के लगभग 15,000 बर्तन तैयार किए हैं।
एम के स्टालिन और बिहार मुख्यमंत्री डिनर के लिए हुए रवाना
आपरो बता दें कि इस समिट में तमिल नाडू के मुख्यमंत्री और बिहार के सीएम नितिश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस रात्रिभोज का आयोजन शाम 8 बजे राष्ट्रपति की ओर से किया जा रहा है. देश के तमाम मुख्यमंत्री डिनर में शामिल होंगे।
G-20 Summit 2023- दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
9 सितंबर को समिट का आगाज हो चुका है। आपको बता दें कि इसके तहत सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस संबंध में जी 20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है. आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है. दिल्ली पुलिस मुस्तैद है, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.”
पीएम की कुर्सी पर लिखा भारत
पीएम मोदी ने इस समिट में आगे की कुर्सी पर बैठे है। वहीं प्रधानमंत्री की सीट के आगे जो पट्टी रखी है उस पर भारत लिखा है. इससे पहले इस तरह की बैठकों में India लिखा होता था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत.”
21 वीं सदी का महत्तवपूर्ण मौका
G-20 को लेकर पीएम ने कहा कि 21वीं सदी दुनिया को नई दिशा दिखाने का महत्वपूर्ण समय है। यह वह समय है जब पुरानी समस्याएं हमसे नए समाधान तलाश रही हैं और इसलिए हमें मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए… अगर हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम युद्ध के कारण उत्पन्न विश्वास की कमी पर भी विजय पा सकते हैं।
मोरक्को में आए भुकंप पर पीएम ने जताया दुख
जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि जी 20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले, मैं मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता पेशकश करने के लिए तैयार है।
यह पढ़े:G-20 Summit का आगाज किन मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें पूरी डिटेल
यब वक्त सबके साथ चलने का समय है
आपको बता दें कि इस सम्मेलन के दौरान संंबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है. युद्ध ने ट्रस्ट डेफिसिट को और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी हरा सकते हैं. हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वस और एक भरोसे में बदलें. ये सबको साथ मिलकर चलने का समय है.सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र हम सब के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. भारत की जी20 प्रेसिडेंसी देश के भीतर और देश के बाहर INCLUSION का सबका साथ का प्रतीक बन गई है.
G-20 को दिया नया नाम
अब से G20 को G21 कहा जाएगा. अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है. भारत ने खुद को ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर स्थापित किया. अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल है. पीएम मोदी ने कहा, हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. विश्वास है कि इसमें आप सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले अफ्रीकन यूनियन को सदस्य के रूप में आमंत्रित करता हूं.
अजाली असौमानी ने जी20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया
कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने जी20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया।
Follow Us On: